कर्नाटक संकटः बागी MLAs ने मुंबई पुलिस को फिर लिखा खत, कांग्रेस नेताओं से बताया खतरा

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 10:19 AM (IST)

मुंबईः कर्नाटक विधानसभा से पिछले हफ्ते इस्तीफा देने के बाद मुंबई के एक होटल में ठहरे 14 विधायकों ने एक बार फिर मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की है। बागी नेताओं ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं से खुद को खतरा बताया है, उनमें मल्लिकार्जुन खड़गे का भी नाम शामिल है। दरअसल ये सीनियर कांग्रेस नेता बागी विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार खड़गे और कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर आज बागी विधायकों को मनाने के मुंबई के होटल जा सकते हैं। बागी विधायकों ने खड़गे के अलावा गुलाम नबी आजाद का नाम भी चिट्ठी में लिखा गया है।
PunjabKesari
बागी विधायकों ने कहा कि उनका महाराष्ट्र और कर्नाटक कांग्रेस टीम के किसी नेता या किसी अन्य राजनीतिक नेता से मिलने का कोई इरादा नहीं है, हम उनसे गंभीर खतरे की आशंका जताते हैं। अगर कांग्रेस के ये नेता उनसे मिलने की कोशिश करते हैं तो ये बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि कर्नाटक के बागी विधायकों के इस्तीफे और अयोग्यता पर मंगलवार तक कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। वहीं भाजपा सोमवार को विश्वास मत पेश कराने पर अड़ी है।
PunjabKesari
विधानसभा में विपक्ष के नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा में तब तक कोई विषय उठाने की अनुमति नहीं देगी जब तक कि एचडी कुमारस्वामी सरकार विश्वास मत साबित नहीं करती है। सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अध्यक्ष के अलावा 116 विधायक हैं जिनमें कांग्रेस के 78, जदएस के 37 और बसपा के एक विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ ही सदन में भाजपा को 107 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। यदि 16 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के पास महज 100 विधायक रह जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का भी एक वोट होता है। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News