60 की उम्र में शादी करने जा रहे BJP नेता दिलीप घोष, सामने आई फैसले की वजह

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं। वजह है- उनकी शादी है। जी हां, 60 साल के दिलीप घोष पहली बार शादी कर रहे हैं और उनकी दुल्हन हैं रिंकू मजूमदार, जो खुद भी बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

इस वजह से 60 साल बाद लिया शादी करने का फैसला
दिलीप घोष ने यह शादी करने का निर्णय किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी मां की इच्छा को पूरा करने के लिए लिया है। उनके करीबी बताते हैं कि उनकी मां लंबे समय से चाहती थीं कि बेटा शादी करे। मां का कहना था- "अगर मैं नहीं रहूंगी, तो तुम्हारी देखभाल कौन करेगा?" यही बात दिलीप घोष के दिल को छू गई और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया।

सादगी से हो रही है शादी
शादी किसी भव्य समारोह में नहीं, बल्कि घोष के न्यू टाउन स्थित आवास पर बेहद सादगी के साथ हो रही है। इसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हो रहे हैं। कोई बड़ी राजनीतिक या सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है।

कौन हैं रिंकू मजूमदार?
रिंकू मजूमदार, जो दिलीप घोष की दुल्हन बनने जा रही हैं, पहले से ही बीजेपी की एक सक्रिय सदस्य रही हैं। वह तलाकशुदा हैं और बताया जा रहा है कि उनकी और दिलीप घोष की पहली मुलाकात 2021 में हुई थी। तभी से दोनों में अच्छी दोस्ती रही है। हालांकि इस संबंध को लेकर दोनों की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

दिलीप घोष का राजनीतिक सफर
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे हैं। उन्होंने 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। उनके नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। खुद दिलीप घोष ने मिदनापुर सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News