नौकरी के लिए धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत: राहुल गांधी
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 01:02 AM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के एक होटल में नौकरी की आस लिए पहुंचे युवाओं की भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन वाले राज्य "बेरोजगारी की बीमारी" का केन्द्र बन गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि यह वीडियो भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए “धोखेबाज़ी मॉडल” का प्रमाण है। गुजरात के भरूच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में युवा एक होटल में नौकरी के लिए खड़े हैं और उनके बीच धक्का-मुक्की भी हो रही है।
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, " 'बेरोज़गारी की बीमारी' भारत में महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का 'एपिसेंटर' बन गए हैं।" उन्होंने दावा किया कि एक आम नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य' ही नरेन्द्र मोदी के ‘अमृतकाल' की हकीकत है।
खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "यह वीडियो 22 वर्षों से भाजपा द्वारा गुजरात की जनता से किए गए “धोखेबाज़ी मॉडल” का प्रमाण है। वीडियो 10 वर्षों से मोदी सरकार ने जिस तरह युवाओं की नौकरियां छीनी है, उनके भविष्य को तबाह किया है उसका ठोस सबूत भी है।" उन्होंने कहा, "सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का भाजपाई वादा — पेपर लीक, भर्ती भ्रष्टाचार, शिक्षा माफ़िया, सरकारी नौकरियों को सालों तक ख़ाली रखना, आरक्षित पदों को जानकर नहीं भरना, अग्निवीर (अग्निपथ) जैसी योजना लाकर ठेके पर भर्ती करना और करोड़ों युवाओं को दर-दर ठोकरें खाने के लिए छोड़ देना … इन सभी की भेंट चढ़ गया है।"