लुधियाना: रियल एस्टेट कारोबारी गुलशन कुमार से प्लॉट विवाद में मारपीट, शिकायतों की जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 09:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शहर के जाने-माने रियल एस्टेट कारोबारी और जीके ग्रुप के मालिक गुलशन कुमार के साथ एक प्लॉट को लेकर हुए विवाद में कई लोगों ने गाली-गलौज और हाथापाई की। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें गुलशन कुमार को कुछ लोगों से बहस करते और अपशब्द सुनते हुए देखा जा सकता है।

गुलशन कुमार ने मीडिया को बताया कि यह विवाद जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी में एक प्लॉट की बिक्री को लेकर गलतफहमी फैलाई गई है। गुलशन कुमार के मुताबिक, एक व्यक्ति ने पहले प्लॉट खरीदा और फिर उसे किसी और को बेच दिया। बाद में नए खरीदार ने प्लॉट की जगह कम होने का हवाला देते हुए गुलशन कुमार पर आरोप लगाए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

पुलिस भी पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान गुलशन कुमार और पुलिस अधिकारियों के बीच भी बहस हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें खरीदार की शिकायत मिलने के बाद वे वहाँ पहुँचे थे।

गुलशन कुमार का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने यह प्लॉट खरीदा है, उसे उनकी कॉलोनी के ही एक अन्य व्यक्ति ने बेचा है, न कि जीके ग्रुप ने। उनका दावा है कि यह प्लॉट उच्च कीमत पर बेचा गया, लेकिन 23 लाख रुपए की कुल राशि कंपनी को नहीं मिली। इसी कारण से यह षड्यंत्र रचा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और फोकल प्वाइंट थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं।

खरीदार ने भी लगाया धोखाधड़ी का आरोप

वहीं दूसरी ओर, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी के खरीदार ने पहले ही शिकायत दी थी कि उसे कम ज़मीन मिली है और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News