कोर्ट के अंदर फंदे पर झूलता मिला क्लर्क का शव, पुलिस जांच जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्लर्क का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान 43 वर्षीय सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है, जो रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम केसरा का रहने वाला था।

कोर्टरूम में लगाया फांसी का फंदा

पुलिस के मुताबिक, सोमनाथ ठाकुर ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्टरूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना व्यवहार न्यायालय परिसर में हुई। जैसे ही कर्मचारियों और लोगों को इसकी जानकारी मिली, कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने शव उतारकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और सुपेला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल सका है। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।

वर्कलोड और आर्थिक तंगी से था परेशान?

कोर्ट परिसर में मौजूद कुछ स्टाफ और मृतक के साथियों का कहना है कि सोमनाथ ठाकुर पिछले कुछ समय से काफी परेशान था। कहा जा रहा है कि वह वर्कलोड और आर्थिक तंगी, साथ ही कर्ज के दबाव से मानसिक रूप से तनाव में था। हालांकि, पुलिस अभी आत्महत्या की वजह की पुष्टि नहीं कर पाई है।

पुलिस की जांच जारी

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है, क्या वजह वर्कलोड थी, आर्थिक दिक्कतें थीं, या कोई और कारण। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News