झारखंड: रांची में स्कूल जा रही छात्रा का कथित अपहरण, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची चुटिया इलाके में बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही एक लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना चुटिया थाना क्षेत्र की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रांची शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुमार वी. रमन ने कहा, “चुटिया थाना क्षेत्र से आज सुबह एक नाबालिग छात्रा का कथित अपहरण हुआ है। हम मामले की पुष्टि कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की स्कूल जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार थी। इसी दौरान कुछ युवक कार में आए और ई-रिक्शा के रास्ते को रोककर लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपहृत छात्रा की खोज जारी है।