दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलजमाव, सड़कें हुईं तालाब, ट्रैफिक जाम से लोग परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा) में मंगलवार सुबह से जारी तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में पानी भर जाने से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और जगह-जगह भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के प्रमुख क्षेत्रों जैसे आईटीओ, धौला कुआं, नरैना, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी में पानी भरने से लंबा जाम लगा है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी कई सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है जिससे घंटों का सफर और लंबा हो गया है। बुराड़ी इलाके में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। कई सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई हैं। गड्ढे पानी में छिप गए हैं जिससे हादसों का खतरा और बढ़ गया है। बाइक और स्कूटी सवारों के लिए ये रास्ते और भी खतरनाक साबित हो रहे हैं।

बारिश के साथ रेड अलर्ट, अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि मंगलवार दोपहर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके अलावा, अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
 

बारिश बनी परेशानी, लेकिन लायी गर्मी और प्रदूषण से राहत

बारिश ने जहां एक ओर लोगों को मुश्किलों में डाला है, वहीं दूसरी ओर गर्मी और प्रदूषण से राहत भी दी है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
 


एयर क्वालिटी में सुधार, सांस लेना हुआ आसान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) “संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज किया गया है। यानी दिल्ली की हवा फिलहाल सांस लेने के लिए बेहतर है। मानसून की बारिश ने वातावरण को साफ करने में बड़ी भूमिका निभाई है।

IMD Alert in Delhiदिल्ली में बारिश होते ही जलभराव की समस्या सामने आ जाती है। चाहे पॉश कॉलोनी हो या आम मोहल्ला, बारिश के बाद हर सड़क तालाब बन जाती है। यही हाल इस बार भी देखने को मिल रहा है। नालों की सफाई, ड्रेनेज सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी समस्याएं अभी तक समाधान का इंतजार कर रही हैं।

लोगों को ये सुझाव

  • सुबह ऑफिस निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें।

  • जहां तक संभव हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।

  • गड्ढों से बचकर चलें, खासकर बाइक सवार।

  • छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर पर ही रहने दें।

  • ज्यादा बारिश के दौरान अंडरपास से गुजरने से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News