राहुल गांधी गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित...जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 02:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर का दौरा करेंगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। गांधी राजकोट के ‘गेम जोन' में आग, वडोदरा में नाव पलटने की घटना और मोरबी पुल ढहने की घटना समेत हालिया समय में गुजरात में हुई विभिन्न त्रासदियों में जान गंवाने वालों के परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे।
उधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राज्य का दौरा करने वाले हैं। इसे लेकर जम्मू के त्रिकुटा नगर भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। बीजेपी अध्यक्ष के इस दौरे को जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दो दिवसीय केरल दौरा आज
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ 6 और 7 जुलाई, 2024 को केरल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के पहले दिन, धनखड़ भारतीय अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) के 12वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे और मेधावी छात्रों को संस्थान का उत्कृष्टता पदक प्रदान करेंगे।
दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश की चेतावनी, 12वीं तक के स्कूल आज रहेंगे बंद
दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जारी ‘रेड अलर्ट' को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति आज ओडिशा की चार दिन की यात्रा पर जाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल से 9 जुलाई तक ओडिशा की चार दिन की यात्रा पर रहेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार श्रीमती मुर्मु शनिवार को भुवनेश्वर में उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की 96वीं पुण्यतिथि में शामिल होंगी। रविवार को वह पुरी में भगवान जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा (कार महोत्सव) देखेंगी।
केजरीवाल की जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय का सीबीआई को नोटिस
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया। न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की एकल पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। एकल पीठ ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 जुलाई की तारीख मुकरर्र की है।