राहुल गांधी ग्रामीण आवासीय योजना की करेंगे शुरुआत...PM मोदी रहेंगे भोपाल दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 05:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना' (एमजीएएनवाई) की शुरुआत करेंगे। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं। इस योजना का मकसद बेघरों और ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है।
PunjabKesari
PM मोदी का भोपाल दौरा आज, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे, पिछले 45 दिनों में प्रदेश का उनका यह तीसरा दौरा होगा। इस दौरान इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर की पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन समारोह में मोदी शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। 

पलानीस्वामी पार्टी की अहम बैठक की करेंगे अध्यक्षता  
अन्नाद्रमुक महासचिव ए.के. पलानीस्वामी 25 सितंबर को पार्टी के जिला सचिवों और विधायकों सहित प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह बैठक उसके पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ तनावपूर्ण संबंधों की पृष्ठभूमि में हो रही है।

महिला आरक्षण पर सरकार को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस 21 शहरों में करेगी ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस'  
कांग्रेस सोमवार को देश के 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस' करेगी, जिसमें 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘केंद्र सरकार को बेनकाब'' करेंगी। सांसद रजनी पाटिल अहमदाबाद में, तो महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा हैदराबाद में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस' करेंगी। पार्टी के नेताओं के मुताबिक, रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस' करेंगी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में एक रैली को करेंगे संबोधित  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक के लिए मोदी को धन्यवाद देने बड़ी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ‘परिवर्तन संकल्प महासभा' में 42 ब्लॉक बनाए गए हैं और हर ब्लॉक की कमान एक महिला के हाथ में होगी। 

भारत और अमेरिका की सेनाएं अलास्का में दो सप्ताह का युद्ध अभ्यास करेंगी शुरू  
भारत और अमेरिका की सेनाएं सोमवार को अलास्का में दो सप्ताह का युद्धाभ्यास शुरू करेंगी, जिसमें कई जटिल अभ्यास शामिल होंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह भव्य युद्धाभ्यास नयी दिल्ली और वाशिंगटन द्वारा भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के समग्र दायरे का विस्तार करने पर नये सिरे से जोर दिए जाने के बीच हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 350 सैनिकों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी युद्ध अभ्यास के 19वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए पहले ही अलास्का के फोर्ट वेनराइट पहुंच चुकी है। 

झारखंड : संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, बोगी के अंदर 8-10 राउंड फायरिंग
झारखंड में सीआईसी सेक्शन बरवाडीह - बरकाकाना रेल खंड के बरवाडीह - छिपादोहर रेलवे स्टेशन के बीच संबलपुर से जम्मूतवी जा रही संबलपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में लातेहार और बरवाडीह स्टेशन के बीच भीषण डकैती हुई। डकैतों ने यात्रियों के साथ जमकर मारपीट भी की और लाखों रुपए लूट लिए। घटना शनिवार देर रात की है। सभी डकैत लातेहार स्टेशन से सवार हुए थे। 

देशवासियों को मिला 9 वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, पीएम मोदी बोले- वंदे भारत ट्रेन का क्रेज लगातार बढ़ रहा 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ ‘वंदे भारत' रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन राज्यों में राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और देश के हर हिस्से में इसकी मांग हो रही है।

 

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News