PM मोदी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब...बिलकिस बानो केस में सुनवाई करेगा SC, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:07 AM (IST)

नेशनल डेस्कः एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को लोकसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। 
PunjabKesari
उधर, सुप्रीम कोर्ट में बुधवार बिलकिस बानो केस के दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान दोषियों ने कहा कि सुभाषिनी अली, रेवती लाल और रूपलेखा वर्मा की याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं हैं। जस्टिस बीवी नागरत्ना की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर कल यानी 10 अगस्त को भी सुनवाई जारी रखेगी।

राजस्थान में आज से मिलेंगे महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार दोपहर बिड़ला सभागार में ‘इंदिरा गांधी स्माटर्फोन योजना‘ का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं को स्माटर्फोन एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम वितरित करेंगे। साथ ही ‘डिजिटल सखी बुक‘ लॉन्च करने के बाद राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित करेंगे।

सीएम शिवराज का रीवा में मेगा रोड शो आज, लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त होगी जारी
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा से बहनों के खाते में एक -एक हजार रुपए खातों में भेजेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शहर के कॉलेज चौराहे से अस्पताल चौराहे तक आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इंटरनेशनल MSME एक्स्पो-2023 प्रगति मैदान पर आज से 
तीन दिवसीय नौवें 'इंडिया इंटरनेशनल MSME एक्स्पो एवं समिट- 2023' का आयोजन 10 से 12 अगस्त तक प्रगति मैदान में आयोजित होगा। इस बार जम्मू-कश्मीर राज्य के उत्पादों की प्रदर्शनी के विशेष पैवेलियन के अलावा मध्यप्रदेश व पूरे देश के लघु उद्यमियों, छोटे कारोबारियों, स्वरोजगार में लगे युवाओं, महिलाओं, एससी-एसटी वर्ग 300 स्टालों में ओडीओपी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी व सेल्स होगी। 

राहुल गांधी की सांसदों को Flying Kiss! स्मृति ने कहा- अभद्र शख्स ही ऐसी हरकत कर सकता है 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में ‘भारत माता' की हत्या की गई है और ऐसा करने वाले लोग ‘देशद्रोही' हैं। इस बीच राहुल गांधी के भाषण के बाद आज एक नया विवाद पैदा हो गया। दरअसल,  स्मृति इरानी समेत शोभा करंदलाजे ने स्पीकर से राहुल की शिकायत की और कहा कि उन्होंने सदन में अनुचित व्यवहार किया।

बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी 
पाकिस्तान मूल की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है। जिसका टाइटल ‘कराची टू नोएडा’ रखा गया है। इस फिल्म का पहला पोस्टर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने लॉन्च कर दिया है। 

भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, लोकसभा में अमित शाह ने विपक्ष को घेरा 
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और उसकी पिछली सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। गृह मंत्री ने कहा कि जनता के बीच सरकार के प्रति कोई अविश्वास नहीं है। अब तक लोकसभा में 27 अविश्वास और 11 विश्वास प्रस्ताव आ चुके हैं। पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रति किसी को अविश्वास नहीं है। इसका उद्देश्य सिर्फ जनता में भ्रम फैलाना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News