PM मोदी आज अखिल भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन... नड्डा रहेंगे जयपुर दौरे पर, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 06:00 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान के अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) यानी 'भारत मंडपम' में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा आज राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं को निजी आकांक्षाओं को पीछे छोड़ एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दे सकते हैं। ऐसे संकेत हैं कि भाजपा राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं करेगी। 

मणिपुर का दौरा करेंगे ‘इंडिया' के 20 सांसद, जमीनी स्थिति से सरकार और संसद को कराएंगे अवगत  
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के 20 सांसद शनिवार से मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे जहां वे हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद समस्याओं के समाधान के बारे में सरकार तथा संसद को अवगत कराएंगे। 

लोकसभा अध्यक्ष बिरला शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को मेघालय के शिलांग में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए), भारत क्षेत्र के 20वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मेघालय विधानसभा के अध्यक्ष थॉमस ए संगमा, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और सीपीए इंडिया क्षेत्र जोन - 3 के अध्यक्ष पसांग डी सोना, संसद सदस्य और मेघालय विधानसभा के सदस्य आदि हिस्सा लेंगे। 

पीएसएलवी-सी56/डीएस-एसएआर मिशन के लिए उल्टी गिनती आज से 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्टेशन से रविवार को पीएसएलवी-सी56 से छह सह-यात्रियों के साथ सिंगापुर के डीएस-एसएआर विशेष वाणिज्यिक उपग्रह को प्रक्षेपित किये जाने की शनिवार से उल्टी गिनती शुरु होगी। इसरो ने बताया कि प्रक्षेपण अभ्यास श्रीहरिकोटा के शार रेंज में पूरा हो गया है।

मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में गतिरोध बरकरार, हंगामे के बीच तीन विधेयक पारित 
लोकसभा में शुक्रवार को भी पिछले कुछ दिन की तरह मणिपुर मुद्दे को लेकर गतिरोध बरकरार रहा और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही सदन ने तीन विधेयक पारित किये। 

मानव इतिहास में जुलाई 2023 सबसे गर्म महीना, 2024 होगा और भी भयावह 
वैज्ञानिकों के एक नए विश्लेषण के अनुसार, इस साल का जुलाई महीना रिकॉर्ड के अनुसार अब तक का सबसे गर्म महीना होने वाला है जिसका औसत तापमान जुलाई 2019 की तुलना में काफी अधिक है। वहीं वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर ऐसा ही रहा तो 2024 में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 

देर से आए कर्नाटक के राज्यपाल, तो एयरपोर्ट पर छोड़कर ही उड़ गया एयर एशिया का विमान 
प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘एयरएशिया' की उड़ान ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बगैर ही केंपेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) से उड़ान भरी, जबकि वह हवाई अड्डा लाउंज में इंतजार कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने के अनुरोध पर बताया कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने हवाई अड्डा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।

भारत में सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को 50 फीसदी वित्तीय सहायता दी जाएगी: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन में  भारत में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि जो कोई भी आगे आएगा उसे "पहले प्रस्तावक का लाभ" मिलेगा। 

इस वायरस के कारण तेजी से फैल रहा 'आई फ्लू', AIIMS की रिसर्च में खुलासा 
देश के कई राज्यों में इन दिनों 'आई फ्लू' (eye flu) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते साल की तुलना में इस बार 'आई फ्लू' के मामले ज्यादा हैं। वहीं दिल्ली एम्स की रिसर्च सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस बार मामले ज्यादा क्यों आ रहे हैं। एम्स की रिसर्च के मुताबिक एडिनोवायरस की वजह से आई फ्लू के मामलों में इतना इजाफा हो रहा है। एडिनोवायरस काफी खतरनाक होता है। इसकी वजह से आंखें लाल हो जाती है और इंफेक्शन भी होता है। यह वायरस लंग्स पर भी असर डालता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News