PM मोदी सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में लेंगे भाग, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 05:33 AM (IST)
नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
पंजाब: किसान नेता डल्लेवाल आज से खनौरी में आमरण अनशन करेंगे शुरू
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को कहा कि वह मंगलवार से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। डल्लेवाल ने कहा कि वह किसानों की मांगें मनवाने के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को संविधान सदन के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और इसके साथ ही भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
संसद में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का भारी हंगामा, नहीं चले दोनों सदन
संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों तथा उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे को उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर में 5.3 प्रतिशत बढ़ी, इंडिगो की 63.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी
भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात अक्टूबर, 2024 में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 1.36 करोड़ हो गया। विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को जारी मासिक आंकड़ों में यह जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 1.26 करोड़ रही थी। समीक्षाधीन महीने में किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने 86.40 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहंचाया और उसने 63.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की।
रेलवे ने 2014 से पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि विभाग ने पिछले दशक में पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की। यह संख्या पिछले दशक की तुलना में थोड़ी अधिक है। वैष्णव ने यह बयान नागपुर के अजानी रेलवे ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच 4.4 लाख भर्तियां की गई थीं।
आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 29 नवंबर तक चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने सोमवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के समुद्र में एक अवदाब (डिप्रेशन) के प्रभाव के कारण भारी बारिश का अनुमान है।