ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी ने किया गांव-गांव का दौरा,  निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 06:47 PM (IST)

कठुआ : ग्रामीण विकास विभाग (आर.डी.डी.) की महानिदेशक जम्मू रेहाना बातुल ने जिला कठुआ के हीरानगर, मढ़ीन और बरनोटी ब्लाक  का दौरा किया। इस  दौरे मेेंं उन्होंने  प्रधानमंत्री  आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों, खेल मैदानों, सामुदायिक भवनों के निर्माण का भी  जायजा लिया। साथ ही मापदंडों पर खरा  न उतरने वाले अधिकारियों को कार्रवाई झेलने को भी चेताया। उनके साथ ए.सी.डी कठुआ सुखपाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग गुरनीत कौर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महानिदेशक ने नगरोटा, माही चक और जसरोटा गांवों में जाकर कई घरों में जारी  िनर्माण संबंधी जायजा लिया और अधिकारियों को प्रधानमंत्री  आवास  योजना का क्रियान्वयन तरीके से लोगों  को  लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए और साथ ही लोगों से बातचीत भी की।

टीम ने कठुआ जिले के बरनोटी ब्लॉक में बनाए जा रहे कम्यूनिटी सेनेटरी  काम्पलैक्स, मवेशियों के लिए शेड,  सामुदायिक भवन सहित अन्य निर्माण कार्यों का  निरीक्षण भी किया।  टीम ने चड़वाल, होड़ और धलोटी गांवों में भी प्ले फील्ड का निरीक्षण किया। धलोटी में महानिदेशक ने निर्देश दिया कि वे क्रिकेट के मैदान को लेकर  डी.पी.आर. तैयार करें साथ ही यहां महिला और पुरुष खिलाडिय़ों के लिए पीने के  पानी की  व्यवस्था, शौचालयों आदि का भी प्रबंध  िकया जाए। उन्होंने यहां वॉली बॉल और बैडमिंटन कोर्ट शामिल करने  पर जोर  िदया। महानिदेशक ने बाद में लखनपुर में ब्लॉक मेें कीडिय़ां गंडियाल के नव निर्वाचित पंचों के लिए आयोजित क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News