RBI Repo Rate: फरवरी में घर खरीदने वालों की लगेगी चांदी! RBI कर सकती है ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 01:44 PM (IST)

RBI Repo Rate: देश की अर्थव्यवस्था के मौजूदा हालात को देखते हुए आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व बैंक फरवरी की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो रेपो रेट घटकर 5.25% पर आ जाएगा। आरबीआई का मुख्य उद्देश्य इस समय बाजार में लिक्विडिटी (नकदी) बढ़ाना और निवेश को बढ़ाना है।

PunjabKesari

होम लोन लेने वालों की होगी चांदी

रेपो रेट में कटौती का सीधा फायदा बैंक ग्राहकों को मिलता है। आइए समझते हैं कि 0.25% की कटौती आपकी जेब पर क्या असर डालेगी:

  • महीने की बचत: यदि आपने 9% की ब्याज दर पर 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का लोन लिया है, तो ब्याज दर 8.75% होने पर आपकी EMI हर महीने लगभग 800 रुपये कम हो जाएगी।
  • ब्याज में बड़ी राहत: पूरे लोन कार्यकाल के दौरान आप लगभग 1.9 लाख रुपये के ब्याज की बचत कर पाएंगे।
  • लोन की अवधि: यदि आप EMI उतनी ही रखते हैं, तो आपके लोन की अवधि 10-12 महीने कम हो सकती है, जिससे 4 लाख रुपये तक की बड़ी बचत हो सकती है।

PunjabKesari

क्या महंगाई बनेगी रोड़ा?

एक ओर जहां  कटौती की उम्मीद है, वहीं रेटिंग एजेंसी CRISIL ने थोड़ा अलग रुख अपनाया है। क्रिसिल के अनुसार बढ़ती महंगाई को देखते हुए आरबीआई ब्याज दरों को स्थिर भी रख सकता है। RBI के सामने सबसे बड़ी चुनौती महंगाई को काबू में रखने और आर्थिक विकास के बीच संतुलन बनाने की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News