क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे? RBI ने 50 रुपए के नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही 50 रुपए के नए बैंक नोट जारी करेगा। इन नोटों पर आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
इन नए नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 50 रुपए के नोट्स जैसा होगा। RBI ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले जारी किए गए 50 रुपए के नोट अभी भी वैध मुद्रा बने रहेंगे और उनका उपयोग किया जा सकेगा।
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1990 बैच के अधिकारी हैं और राजस्थान कैडर से जुड़े हुए हैं। दिसंबर 2024 में, उन्होंने शक्तिकान्त दास की जगह RBI के गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले, वे वित्त मंत्रालय के तहत 'डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज' (DFS) के सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
इसके अलावा, वे नवंबर 2020 में 'आरईसी' (Rural Electrification Corporation) के चेयरमैन और एमडी भी बने थे। ऊर्जा मंत्रालय में भी उन्होंने अतिरिक्त सचिव के रूप में काम किया है। इस नए कदम से संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियां और दिशा तय करने में एक नया मोड़ आ सकता है।