नीतीश के बयान पर रविशंकर का पलटवार, बोले- लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं, बिहार तो उनसे संभल नहीं रहा

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बयान इन दिनों राजनीति के गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस साथ आ जाए तो बीजेपी को 100 सीटों पर रोका जा सकता है। सीएम नीतीश के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार बाबू देवगौड़ा या इंद्र कुमार गुजराल बनना चाहते हैं, वो नहीं देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार तो उनसे संभलता नहीं। कांग्रेस उन्हें भाव नहीं दे रही है। इसके बाद भी लालू जी के चक्कर में फंस गए हैं और रात में सपने देखने लगे हैं।


सीएम नीतीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस साथ आ जाए तो बीजेपी को 100 सीटों पर रोका जा सकता है। कांग्रेस को साथ लाने के लिए नीतीश हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लेफ्ट के कार्यक्रम के दौरान पटना में कहा कि अब कांग्रेस को देर नहीं करनी चाहिए। सभी पार्टियां एक मंच पर साथ आए और तय करें कि कौन कहां-कहां से चुनाव लडे़गा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News