Ration Card E-KYC: राशन डिपो के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, फ्री में होगी राशन कार्ड की....
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और अपनी e-KYC को लेकर परेशान हैं, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की e-KYC को बिल्कुल मुफ्त कर दिया है, और सबसे खास बात यह है कि अब यह प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। अब आप बिना किसी झंझट के और बिना अतिरिक्त शुल्क दिए, अपनी e-KYC पूरी कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं इस नई प्रक्रिया के बारे में और कैसे आप इसे तेजी से पूरा कर सकते हैं।
Mera e-KYC ऐप में समस्या
दिल्ली सरकार द्वारा जारी Mera e-KYC ऐप और वेबसाइट की प्रक्रिया इन दिनों काम नहीं कर रही है। इससे प्रभावित लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनका राशन नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1967 पर कॉल करने पर पता चला कि ऐप में आ रही समस्याओं को ठीक करने में समय लग सकता है। फिलहाल, ऐप पर e-KYC प्रक्रिया बीच में रुक जा रही है, जिससे लोगों को राशन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
दुकानों पर उपलब्ध हैं e-KYC मशीनें
ग़रीबों को राशन देने के लिए सरकार ने एक और विकल्प भी दिया है। अब राशन की दुकानों पर e-KYC करने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। कार्डधारक इन मशीनों पर अपना अंगूठा लगाकर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया निःशुल्क है, और दुकानदारों को इस काम के लिए कोई शुल्क नहीं लेना होगा। यदि कोई दुकानदार इसमें आनाकानी करता है, तो उसकी शिकायत की जा सकती है।
जल्द होगा ऑनलाइन समाधान
दिल्ली सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऐप में आ रही तकनीकी समस्याओं को ठीक कर लिया जाएगा और फिर से ऑनलाइन e-KYC की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन फिलहाल के लिए, राशन कार्डधारक अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर अंगूठा लगाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।