Rapido driver 331 crore: रैपिडो ड्राइवर के खाते में कुल 331 करोड़ 36 लाख रुपये जमा, ED की जांच में हुआ भंडाफोड़

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शादी का मौसम और शादियों की धूम के बीच उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में हाल ही में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया। शादी की रस्मों के बीच एक गरीब रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में अचानक 331 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए, जो बाद में एक बड़े ब्लैक मनी रैकेट से जुड़े पाए गए।

गरीब रैपिडो ड्राइवर का बैंक अकाउंट बना म्यूल
जांच में सामने आया कि रैपिडो ड्राइवर का बैंक खाता अपराधियों द्वारा म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। म्यूल अकाउंट ऐसे खाते होते हैं जिनके जरिए अपराधी अपने काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग को छिपाते हैं। इस मामले में 1xBet नामक एक अंतरराष्ट्रीय बेटिंग ऐप के लोग जुड़े थे।

ईडी की जांच में हुआ भंडाफोड़
ईडी की जांच में पता चला कि कुछ महीनों के दौरान रैपिडो ड्राइवर के खाते में कुल 331 करोड़ 36 लाख रुपये जमा हुए। जबकि वह गरीब और सीमित आय वाला व्यक्ति था, जिससे साफ था कि वह इस धन का वास्तविक स्वामी नहीं था। जांच एजेंसियों ने यह भी पाया कि अपराधियों ने गरीब व्यक्ति को निशाना बनाकर उसका खाता इस्तेमाल किया।

शादी में पैसे का इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बड़े पैमाने के ब्लैक मनी ट्रांसफर का कुछ हिस्सा ताज अरावली रिज़ॉर्ट में आयोजित डेस्टिनेशन वेडिंग में भी इस्तेमाल हुआ। शादी की धूम के बीच इस धन के 'मूवमेंट' ने पूरे आयोजन को अप्रत्याशित रूप से विवादित बना दिया।

गरीबों का फायदा उठाना आम
विशेषज्ञों के अनुसार अपराधी अक्सर गरीब और जरूरतमंद लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल म्यूल अकाउंट की तरह करते हैं। उन्हें कुछ छोटे-छोटे पैसे देकर बड़े पैमाने के काले धन को कानूनी निगरानी से बचाया जाता है। लेकिन उदयपुर का यह मामला इसलिए चर्चा में आया क्योंकि रैपिडो ड्राइवर को खुद नहीं पता था कि उसका खाता अपराधियों के फायदे के लिए इस्तेमाल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News