कभी प्राइवेट पार्ट्स तो कभी अंडरगारमेंट्स…अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले में चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल ही में सोने की तस्करी का एक हाई-प्रोफाइल मामला चर्चा में बना हुआ है। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव दुबई से भारत में अवैध सोना लाने के आरोप में पकड़ी गई हैं। उनके खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग का केस दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने बेहद चौंकाने वाले तरीकों का इस्तेमाल किया।
कैसे पकड़ी गईं रान्या राव?
3 मार्च को अभिनेत्री रान्या राव 14.2 किलो अवैध सोना लेकर बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरीं। कस्टम अधिकारियों ने जब उनकी तलाशी ली तो उन्होंने कपड़ों में, जैकेट में, कमर और जांघों पर टेप लगाकर सोना छिपा रखा था। इतना ही नहीं कभी प्राइवेट पार्ट में तो कभी अंडरगारमेंट्स में, कभी टॉफी के रैपर में तो कभी ट्रॉली बैग में, कभी अंडरवियर में तो कभी कॉफी मशीन में छिपाकर अवैध सोना विदेशों से लाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने उनके लावेल रोड स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा, जहां से 2.1 करोड़ की ज्वेलरी और 2.7 करोड़ नकद बरामद किए गए।
सोने की तस्करी के अनोखे तरीके
यह पहली बार नहीं है जब तस्करों ने अवैध सोना भारत लाने के लिए अनोखे और चौंकाने वाले तरीके अपनाए हैं।
-
केरल (2024): कन्नूर एयरपोर्ट पर एक एयरहोस्टेस अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर मस्कट से लाई थी। उससे 1 किलो सोना बरामद हुआ।
-
दिल्ली (2024): जेद्दा से आए यात्री ने खजूर के अंदर सोना छिपाकर लाने की कोशिश की।
-
दिल्ली (2024): एक व्यक्ति ने अंडरवियर, बैग, टेप और जुराबों में सोने को पेस्ट बनाकर छिपाया। 1.3 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया।
-
लखनऊ (2024): दुबई से आए व्यक्ति ने कॉफी मशीन के बॉयलर में सोना छिपाया। 3 किलो से अधिक सोना पकड़ा गया।
-
लखनऊ (2024): शारजाह से लौटे यात्री ने अपने शरीर पर सोने का पेस्ट बनाकर छिपाया। 554 ग्राम सोना बरामद हुआ।
-
दिल्ली (2025): पति-पत्नी ने ट्रॉली बैग के अंदर चांदी जैसी तारों के रूप में सोना छिपाकर लाने की कोशिश की। 1.9 किलो सोना बरामद हुआ।
-
दिल्ली (2025): एक यात्री ने टॉफी के रैपर में 17 लाख रुपये का अवैध सोना छिपाकर लाने की कोशिश की।
कानूनी रूप से कितना सोना ला सकते हैं?
पासपोर्ट एक्ट 1967 के अनुसार:
-
हवाई यात्रा करने वाले व्यक्ति 1 किलो सोना ला सकते हैं।
-
पुरुष 20 ग्राम, महिलाएं 40 ग्राम और बच्चे 20/40 ग्राम सोना ला सकते हैं।
-
जो NRI कम से कम 6 महीने विदेश में रह चुके हैं, वे हर 6 महीने में 10,000 ग्राम सोना ला सकते हैं।
-
कानूनी रूप से लाए गए सोने पर कस्टम शुल्क लागू होता है।
हाल के मामलों से स्पष्ट है कि तस्करी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन कस्टम और सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।