टूटते-टूटते रह गया राज्यसभा का अपना रिकॉर्ड, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और ''महंगाई'' ने डाला आग में घी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः राज्यसभा बिना अड़चन के 13 पूर्ण बैठकों के अपने उस पुराने रिकार्ड को मंगलवार को तब नहीं दोहरा सकी जब पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। उच्च सदन में सभापति एम वेंकैया नायडू को शून्यकाल में बैठक को तब स्थगित करने के लिए विवश होना पड़ा जब तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मूल्यवृद्धि पर नियम 267 के तहत चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार इससे पहले सदन में लगातार 12 पूर्ण बैठकें बिना किसी अड़चन के चली थीं।

बजट सत्र के पहले चरण की अंतिम आठ बैठकों और दूसरे चरण की प्रारंभिक चार बैठकों में ऐसा एक भी अवसर नहीं आया जब इन्हें व्यवधान के कारण स्थगित किया गया हो। इससे पहले 2019 के मानसून सत्र में ऐसा हुआ था जब लगातार 13 बैठकें बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई थीं। उच्च सदन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य सभा ने तीन वर्ष के बाद एक नया रिकार्ड कायम करने का अवसर गंवा दिया।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News