डिप्‍टी चेयरमैन हरिवंश के पहले संबोधन पर हंसी के ठहाकों से गूंज उठा सदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जदयू के राज्‍यसभा सदस्‍य हरिवंश नारायण सिंह उच्‍च सदन के डिप्‍टी चेयरमैन चुन लिए गए हैं। उन्‍होंने यूपीए के प्रत्‍याशी बीके हरिप्रसाद को हराकर यह मुकाम हासिल किया। वहीं हरिवंश के चुनाव जीतने के बाद सदन में एक मौका ऐसा भी आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी लोग जोर जोर से हंस पड़े।

 
PunjabKesari
दरअसल सभापति वेंकैया नायडू ने डिप्टी चेयरमैन हरिवंश को राज्यसभा के आसन पर बैठने के ​लिए आमंत्रित किया। हरिवंश ने आसन पर पहुंचकर हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। आसन संभालने के बाद उनकी पहली लाइन थी सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है। जिसे सुन तमाम दलों के सांसद जोर-जोर से हंसने लगे। इसी बीच पीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और वह भी मेज ठप-ठपाकर हंस पड़े। 

PunjabKesari
इससे पहले डिप्टी चेयरमैन ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि हम सब मिलकर सदन को निष्पक्ष और मर्यादित तरीके से चलाएंगे। इसके साथ ही हरिवंश ने अरुण जेतली के सदन आने पर खुशी जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वही पीएम ने उपसभापति को बधाई देते हुए कहा कि नौ अगस्त क्रांति दिवस है। बलिया क्रांति की भूमि है, मंगल पांडे, चंद्रशेखर की कड़ी रही है हरिवंश उसकी अगली कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हरिवंश उस काम के धनी हैं, जिसमें उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनायी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News