लेह पहुंचे राजनाथ बोले, ''भारतीय सेना आतंकियों से निपटने में सक्षम''

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर लेह पहुंच गए हैं। राजनाथ आज  लद्दाख के सरहदी इलाके में सुरक्षा की समीक्षा करेंगे इसके बाद 4 अक्तूबर को वे कारगिल में बैठकों में हिस्सा लेंगे। लेह पहुंचने के बाद राजनाथ ने कहा कि भारतीय सेना और सुरक्षाबल आतंकवादियों और आतंकी हमलों का सामना करने में सक्षम हैं।

राजनाथ की हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर की यह चौथी यात्रा है। पिछले माह 4 और 5 सितम्बर को वह एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर गए थे। जम्मू-कश्मीर रवाना होने से पहले राजनाथ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सुरक्षा के हालातों के बारे में जानकारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News