राहुल के बोलने से भूकंप आना तो दूर, हवा तक नहीं चलती: राजनाथ

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 05:37 PM (IST)

हरिद्वारः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल के बोलने से भूकंप आना तो दूर हवा तक नहीं चलती। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक रैली में राजनाथ ने कहा, राहुल गांधी ने कहा कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आएगा, मैंने कहा- बोलते तो रोज हैं पर हवा भी नहीं चलती। गृहमंत्री ने नोटबंदी को साहसिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना है तो कुछ साहसिक औऱ कठोर कदम उठाने ही पड़ते हैं।

नोटबंदी को कहा था मूर्खतापूर्ण फैसला
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने नोटबंदी को मूर्खतापूर्ण फैसला बताते हुए शुक्रवार को कहा था कि यदि वह सदन में इस विषय पर बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा था कि भगवान भला करे। प्रार्थना करते हैं कि ऐसा कुछ न हो। मुझे लगता है कि ऐसा वह इसलिए सोच रहे होंगे क्योंकि सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या ज्यादा है। राहुल गांधी पर तंज कसने में उनके खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ चुकीं स्मृति ईरानी भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के आने से कांग्रेस में ही भूकंप का असर होता है, बाहर कुछ नहीं होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News