राहुल गांधी के आरोपों पर राजनाथ सिंह का जवाब, कहा- ''मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका...’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की वजह से हमारे नेता का अपमान हो रहा है। राहुल गांधी ने राजनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'मल्लिकार्जुन खरगे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह जी ने खरगे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खरगे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खरगे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है।'

PunjabKesari

पीएम मोदी पर लगाया आरोप-

 राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। नियत साफ नहीं है। नरेंद्र मोदी जी कोई रचनात्मक सहयोग नहीं चाहते हैं। परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष को होना चाहिए विपक्ष ने कहा है अगर परंपरा को रखा जाएगा तो हम पूरा समर्थन देंगे।"

PunjabKesari

राजनाथ सिंह का राहुल गांधी पर पलटवार-

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 'मल्लिकार्जुन खरगे एक वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। कल से मेरी उनसे तीन बार बातचीत हो चुकी है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News