जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव का ऐतिहासिक महत्व: राजनाथ

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सियासत गरमा चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने पंचायतों और स्थानीय निकायों के चुनाव में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। वहीं इसी बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव का कई मायनों में ऐतिहासिक महत्व होगा और लंबे समय से अपेक्षित जमीनी लोकतंत्र फिर से स्थापित होगा। 

लोकतंत्र फिर से होगा स्थापित 
गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों सहित सभी संभावित सहायता मुहैया कराएगी। उन्होंने बताया कि इन स्थानीय निकाय चुनावों का कई मायनों में ऐतिहासिक महत्व होगा। इससे राज्य में लंबे समय से अपेक्षित जमीनी स्तरीय लोकतंत्र फिर से स्थापित होगा। जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय के चुनाव अगले महीने होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News