CAA, NRC को लेकर बोले राजनाथ, कहा- विपक्ष कर रहा लोगों को गुमराह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए के तहत किसी के भी नागरिकता अधिकार को लिया नहीं जाएगा। अगले महीने विधानसभा चुनाव के पहले कोंडली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘कुछ लोग सीएए पर राजनीति कर रहे हैं लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।''  
PunjabKesari
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें (विपक्षी दलों) बताना चाहता हूं कि वे विपक्ष का दायित्व निभाऐं। लेकिन, उन्हें अपना राष्ट्रधर्म नहीं भूलना चाहिए।'' त्रिलोकपुरी में दूसरी रैली में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती है। उन्होंने कहा, ‘‘सीएए के मुद्दे पर वे (विपक्षी दल) नफरत की स्याही से इतिहास लिखने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा धर्म पर राजनीति नहीं करती है।''
PunjabKesari
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साफ पानी, पर्याप्त बसें और मुफ्त वाई फाई मुहैया कराने में ‘‘बुरी तरह नाकाम'' रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि उन्होंने मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली दी है। लेकिन कोई भी कुछ सिक्कों से हमारे ईमान को खरीद नहीं सकता। भारत के लोगों का आत्मसम्मान है। ''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News