राजनाथ का मोती नगर हत्या मामले में कड़ी कारर्वाई का आश्वासन

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 12:54 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के मोती नगर इलाके में बेटी से छेेड़छाड़ का विरोध करने पर मारे गए व्यक्ति के परिवार से बुधवार को अपने निवास पर मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने का आश्वासन दिया। सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ हर संभव कड़ी कारर्वाई की जाएगी।

जद (यू) के सांसद केसी त्यागी और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पीड़ित परिवार को सिंह के घर लेकर आए। इस दौरान संसदीय मामलों के मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बेटी पर अश्लील फब्तियां कसने का विरोध करने पर कुछ लड़कों ने रविवार को 52 वर्षीय कारोबारी ध्रुव त्यागी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

त्यागी अपनी बेटी का स्थानीय अस्पताल में इलाज करा उसे अपने दोपहिया वाहन पर लेकर घर जा रहे थे तभी कुछ लड़कों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसीं। इसका विरोध करने पर त्यागी पर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या कर दी गई। घटना में उनका 19 वर्षीय पुत्र भी घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी, उसके पिता और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News