एयर इंडिया के CMD बने राजीव बंसल, अश्वनी लोहानी के रिटायरमेंट के बाद से पद था खाली

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 08:35 PM (IST)

नयी दिल्लीः वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में इसकी जानकारी दी। बंसल 1988 बैच के नागालैंड काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वह अभी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
PunjabKesari
आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बंसल को एयर इंडिया का सीएमडी बनाने को मंजूरी दे दी। उनका पद और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के समकक्ष होगा। अश्वनी लोहानी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एयर इंडिया के सीएमडी का पद खाली था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News