तमिल सुपरस्टार रजनीकांत नहीं लड़ेंगे 2019 का लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:04 PM (IST)

नई दिल्ली: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने घोषणा की कि उनकी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। रविवार को रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी प्रचार के लिए उनकी तस्वीर या पार्टी के प्रतीक का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य तमिलनाडु विधानसभा चुनाव होगा। साथ ही रजनीकांत ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने राजनीतिक दलों को कोई समर्थन नहीं दिया है। पिछले दिनों खबर आई थी कि तमिल सुपरस्टार भाजपा को लोकसभा चुनाव में समर्थन देंगे।

यहां बता दें कि 2017 में रजनीकांत ने राजनीति में आने रा ऐलान किया था और अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी। हाल ही में रजनीकांत ने अपनी पार्टी के नाम और लोगो के लिए कागजी कार्ऱवाई चेज की थी जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैंं लेकिन उनके ताजा ऐलान के बाद अब उनके फैंन्स को निराशा हो सकती है। गौरतलब है कि तमिलनाडु राज्य की कमान अधिकतर सिनेमा सितारों के हाथ में रही है जिसमें एमजीआर, जयललिता, एनटीआर, करूणानिधि जैसे सितारे शुमार रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News