लैपटॉप पर काम करते समय बैंक कर्मचारी को आया हार्ट अटैक, पास बैठे शख्स को भी नहीं लगी भनक, मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 12:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा में HDFC बैंक शाखा में कृषि-महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत राजेश कुमार शिंदे नाम के 30 वर्षीय बैंकर, कार्यालय में अपने लैपटॉप पर काम करते समय अपने डेस्क पर बैठे-बैठे  गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है कि वह पास बैठे एक कर्मचारी से बात करते है और अगले ही पल वह कुर्सी पर पीछे होकर गिर जाते है और कुछ ही पल में उनकी सांसे थम जाती है। घटना 19 जून की बताई जा रही है। घटना  बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

वीडियो में, राजेश को अपनी मेज पर बैठे हुए कुछ बेचैनी का अनुभव करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह अपनी कुर्सी पर वापस गिर गए और बेहोश हो गए। उनकी हालत देखकर, उसके सहकर्मी उसकी छाती को सहलाकर उसकी सहायता करने के लिए दौड़ते है।

इसके बाद राजेश के सहकर्मियों ने उन्हें उनकी डेस्क से हटाकर एक खुले क्षेत्र में ले जाया और दूसरों को सचेत किया। उनके सहकर्मियों ने भी उनके चेहरे पर पानी छिड़का और उन्हें होश में लाने की कोशिश में सीआरपी देने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें विफल रही और उनका दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News