चारधाम यात्रा 67 श्रद्धालुओं की बनी अंतिम यात्रा, ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक से

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 06:10 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में बीते 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा अब तक 67 श्रद्वालुओं के जीवन की अन्तिम यात्रा साबित हुई है। यह संख्या पिछले चौबीस घंटे में कुल पांच तीर्थयात्रियों के परलोक गमन के साथ यहां पहुंची है। 

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मंगलवार से बुधवार चौबीस घंटों में केदारनाथ में तीन और गंगोत्री में दो तीर्थयात्रियों की विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु हो गई। 

उल्लेखनीय है कि अब तक केदारनाथ में 33, गंगोत्री में पांच, बदरीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 तीर्थयात्री काल कवलित हुए हैं। इनमें अधिकांश की मृत्यु हृदयाघात अथवा उच्च रक्तचाप के कारण होना बताया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News