राजेन्द्र राठौड ने कहा- भाजपा ‘लाल डायरी'' को सदन से सड़क तक लेकर जाएगी, बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा से की ये अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने सोमवार को कहा कि भाजपा ‘‘लाल डायरी'' के प्रकरण को सदन से सड़क तक लेकर जाएगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा से भी मांग की है कि वे इस डायरी के तथ्य हमें उपलब्ध कराएं।''

उल्लेखनीय है कि महिला अत्याचार के मुद्दे पर विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरने के बाद सैनिक कल्याण राज्य मंत्री गुढ़ा को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था। गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में एक कथित लाल डायरी लेकर पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के आसन के सामने पहुंच गए।
 

इसके बाद काफी हंगामा हुआ और शाम को गुढ़ा को सत्र की बाकी अवधि से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। राठौड ने कहा कि विधायक गुढ़ा के साथ सदन में लाल डायरी छीनने और छीना झपटी की घटना से लोकतंत्र के मंदिर को कलंकित करने का काम किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News