कोटा में रामनवमी के जुलूस में हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 12:00 AM (IST)

कोटाः राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को रामनवमी समारोह के दौरान करतब करते समय करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गजेंद्र सिंह ने कहा कि जश्न उस समय मातम में तब्दील हो गया जब करतब कर रहे सात लोगों ने स्टील के चक्र को उतारने के लिए एक मानव पिरामिड बनाया और वे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें बिजली का जोदार झटका लग गया। 

उन्होंने कहा कि घटना कोटा जिले के कोतरादित गांव में शाम करीब पौने पांच बजे हुई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक, 40 वर्षीय महेंद्र यादव और 25 वर्षीय ललित प्रजापत के रूप में हुई है। सभी बड़ौदा गांव के निवासी हैं। 

जिन चार अन्य लोगों को भी बिजली का झटका लगा उनमें अमित मेहर (19), हिमांशु (21), राधेश्याम मेहरा (24) और पलेंद्र प्रजापत (23) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी सात घायलों को तुरंत सुल्तानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। प्रजापत को छोड़कर सभी घायलों को बाद में कोटा के एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News