3 साल से बेटे का इंतजार कर रहे मां-बाप, सऊदी में बना बंधुआ मजदूर!

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 01:08 PM (IST)

चूरू: राजस्थान में चूरू जिले के लाछडसर गांव के श्रवण कुमार मेघवाल के वृद्ध माता-पिता उसके इंतजार में हैं। श्रवण पिछले 3 सालों से सऊदी अरब में अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन काट रहा है। आरोप है कि उसे बंधुआ मजदूर के रूप में बिना पगार काम करना पड़ रहा है। उसके बुजुर्ग माता-पिता का कहना है कि उसे सऊदी अरब में बंधक बनाकर पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया हैं। पासपोर्ट और कागजात के अभाव में श्रवण कुमार की वतन वापसी के सभी रास्ते बंद हैं।

PunjabKesari

3 साल से बेटे की राह देखते मां-बाप
श्रवण कुमार के माता-पिता की हालत ऐसी है कि चार कदम चलते ही सांसे फूलने लगती हैं, उन्हें घर में पानी पिलाने वाला कोई नहीं। एक मां जिसकी आंखें 3 साल से अपने बेटे की राह देखते पथरा सी गई हैं। कुछ यही हालत उसके पिता की भी है, जो यह भी नहीं जानते कि सऊदी अरब दुनिया के मानचित्र में कहां है। इन्हें तो बस इतना ही पता है कि उनका बेटा घर की माली हालत को देखते हुए सात समंदर पार गया था, पर पिछले 3 साल से घर नहीं लौटा। दिल में उम्मीद की रोशनी लिए यह बुजुर्ग दंपत्ति चूरू जिला कलेक्टर ललित गुप्ता से अपने बेटे की वतन वापसी कराने की मांग कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News