राजनीति जगत को बड़ा झटका: चार बार सांसद रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजनीति को गहरा झटका देते हुए पूर्व सांसद और और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया। 85 वर्षीय सोनाराम ने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में किया जाएगा।

एक बहुआयामी जीवन: सैनिक, सांसद और समाजसेवी
कर्नल सोनाराम चौधरी सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि एक जुझारू सैनिक और समर्पित जनसेवक भी रहे। उनका जन्म 31 मार्च 1945 को हुआ था। उन्होंने इंडियन मिलिट्री अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त किया और 1971 के भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लिया। सेना में सेवा देने के बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया।

चार बार सांसद और एक बार विधायक
राजनीतिक जीवन में कर्नल सोनाराम का सफर बेहद प्रभावशाली रहा। वे चार बार लोकसभा के सदस्य और एक बार विधायक रहे। उन्हें पश्चिमी राजस्थान के प्रभावशाली नेताओं में गिना जाता था।

राजनीति की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी से की, लेकिन वर्ष 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उसी साल भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के बावजूद, मोदी लहर में कर्नल सोनाराम भारी मतों से जीतकर सांसद बने।

अंतिम यात्रा का विवरण
उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को एयर एंबुलेंस के ज़रिए बाड़मेर लाया गया, जहां उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद मोहनगढ़, जैसलमेर में अंतिम संस्कार किया जाएगा- वही ज़मीन जिसे उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाया था।

जाट समाज के सम्मानित प्रतिनिधि
कर्नल सोनाराम जाट समाज के एक प्रतिष्ठित चेहरे थे। किसान हितों को लेकर वे हमेशा मुखर रहे और उनकी पहचान जमीनी नेता के तौर पर थी। वे न केवल राजनीति में बल्कि सामाजिक आंदोलनों और ग्रामीण विकास के मुद्दों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। उनके निधन पर राजस्थान के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक जताया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News