राजस्थान: PM मोदी ने CIPET का किया उद्घाटन, 4 मेडिकल कॉलेज की भी रखी आधारशिला

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राजस्थान में पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन किया और साथ ही चार नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तय समय पर राज्य सरकार की मदद से यह चारों मेडिकल कॉलेज बनेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे।

 

केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में CIPET की स्थापना की गई है जिसमें पेट्रोरसायन एवं अन्य संबंधित उद्योगों से जुड़ी तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा के चार नए-नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास हुआ। ये मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की योजना के तहत बनाए जाएंगे और इन्हें जिलों एवं अन्य रेफरल अस्पतालों से संबद्ध किया जाएगा। केन्द्र सरकार की पिछड़े एवं आकांक्षी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तीन चरणों वाली इस योजना के तहत 157 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News