कोरोना के बीच राजस्थान में वायरल हुई मोर की तस्वीर, लोगों को पढ़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली: देश दुनिया में कोरोना वायरस का कोहराम है, देश में लॉकडाउन लागू है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके। हालांकि कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो नहीं कर रहे हैं लेकिन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के एक समूह ने सोशल डिस्टेंसिंग अपना लिया है। भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीन कासवान ने मोर के एक समूह की एक अविश्वसनीय तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। 

PunjabKesari
तस्वीर में राजस्थान के नागौर के एक सरकारी स्कूल के अंदर बैठे पक्षियों को दिखाया गया है। मोरों ने लॉकडडाउन के बीच एक सरकारी स्कूल में बैठने का फैसला किया,लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए। तस्वीर ने ट्विट यूजर्स को चकित कर दिया।

कासवान ने कैप्शन में लिखा है- "हमारे राष्ट्रीय पक्षियों से लॉकडाउन के बीच सामाजिक भेद को जानें। मोर संस्करण। नागौर के सरकारी स्कूल से एक क्लिक।" ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News