राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देकर पूरा किया चुनावी वादा

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वादा किया था कि अगर पार्टी उनकी जिम्मेदारी के तहत सात लोकसभा सीटों में से एक भी हार जाती है तो वह पद छोड़ देंगे। इस 72 वर्षीय नेता ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि पार्टी उनके पैतृक स्थान दौसा सहित कुछ सीटें हार गई थी। उन्होंने यह वादा लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान किया था।

PunjabKesari

उनके एक सहयोगी ने कहा, "किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने 10 दिन पहले मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे दिया था।" राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 में से 14 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दौसा सहित आठ सीटें हासिल कीं।

PunjabKesari

बता दें कि बीते साल राज्य विधानसभा चुनावों में, मीना ने सवाई माधोपुर से जीत हासिल की, क्योंकि भाजपा को 200 में से 115 सीटें मिलीं और कांग्रेस को उखाड़ फेंका, जो 66 सीटें जीतने में कामयाब रही।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News