कृषि सुधारों में राजस्थान देश में आगे, नीति आयोग ने जारी किए सूचकांक

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 06:57 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान कृषि क्षेत्र में हुए सुधारों के लिए देश भर के अग्रणी राज्यों में शुमार हो गया है। नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी कृषि सुधार सूचकांक में राजस्थान केवल महाराष्ट्र और गुजरात से पीछे है। नीति आयोग ने खेती के कार्यों में नवाचार, कृषि उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था में सुधारों तथा कृषि व्यवसाय में ‘ईजी ऑफ डूइंग बिजनेस’को रेखांकित करने के लिए कृषि सुधार सूचकांक जारी किया है।
 

इस रैंकिंग में राजस्थान 70 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात का स्कोर 71.5 और महाराष्ट्र 81.7 पर है। राजस्थान में कृषि क्षेत्र में हुए सुधारों के परिणाम स्वरूप बीते तीन वर्षों में किसानों की आमदनी बढऩे के साथ-साथ व्यवसायिक ²ष्टि से भी खेती फायदे का सौदा बनती जा रही है। इन महत्वपूर्ण उपलब्धियों के कारण निवेशक गैर-कृषि क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कृषि क्षेत्र में भी निवेश करना चाह रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News