RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने जारी किए नतीजे, 5वीं में 93.8, 8वीं में 95.5 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 02:18 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट, rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने उदयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया। 8वीं में 95.5 फीसदी और 5वीं में 93.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। राजस्थान के 5वीं बोर्ड में 14.53 लाख स्टूडेंट्स और 8वीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इससे पहले परिणाम 25 मई को जारी होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश इन्हें टाल दिया गया था।
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 5वीं में 7.6 लाख बालक और 6.8 लाख बालिकाएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62 फीसदी बालक पास हुए हैं जबकि 94.06 फीसदी बालिकाएं यानी कुल 93.83 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है।
राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा। 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं यानी कुल 95.59 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।
यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम
RBSE 5th and 8th Results Announced: ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर आपको राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे चेक कर लें या फिर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।