वाड्रा का मोदी सरकार पर आरोप- मेरी मां को किया जा रहा है बदनाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीद मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूछताछ से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर उनकी 75 वर्षीय मां को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि समझ नहीं आ रहा कि यह प्रतिशोध वाली सरकार इतना नीचे गिर जाएगी। जयपुर में आज ईडी वाड्रा और उनकी मां मॉरीन से जमीन खरीद मामले में पूछताछ कर रही है। पूछताछ से पहले वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए मैं और मेरी 75 साल की मां जयपुर में हैं।

PunjabKesari

वाड्रा ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि एक बुजुर्ग को परेशान करने करने के लिए प्रतिशोध वाली सरकार इतना गिर जाएगी।’’ अपनी मां के जीवन में पेश आई दुखद घटनाओं का उल्लेख करते हुए वाड्रा ने कहा, ‘‘परिवार में तीन मौतों के बाद मैंने अपनी मां से कहा है कि वह मेरे साथ कार्यालय में रहें ताकि हम गम को बांट सकें और साथ समय बिता सकें। अब मेरे साथ कार्यालय में रहने के लिए उनको परेशान और बदनाम किया जा रहा है।’’  

PunjabKesari

वाड्रा ने कहा कि अपने खिलाफ आरोपों की कानूनी वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ‘‘अगर कोई मुद्दा और गैरकानूनी बात थी तो इस सरकार ने चार साल और आठ महीने का समय क्यों लिया?’’ वाड्रा ने कहा, ‘‘आम चुनाव के लिए प्रचार शुरू होने से एक महीने पहले मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। क्या वे समझते हैं कि जनता नहीं जानती है कि यह चुनावी हथकंडा है?’’ उन्होंने कहा कि वह सवाल का पूरे सम्मान और गरिमा के साथ जवाब देंगे क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News