राजस्थान की जीत ने भाजपा के चुनाव जिताऊ मशीन होने का मिथक तोड़ा : सचिन पायलट

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के उपचुनाव के नतीजे से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि इस जीत का अन्य राज्यों में आगामी चुनाव पर असर होगा क्योंकि भाजपा के चुनाव जिताऊ मशीन होने का मिथक ध्वस्त हो गया। राजस्थान में दो लोकसभा क्षेत्रों और एक विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले पायलट ने कहा कि चुनाव नतीजे ने भाजपा को एक संदेश दे दिया है कि ‘जुमलेबाजी’ से बात नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि ये नतीजे ऐसे समय में आए हैं जब भाजपा बैकफुट पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बात कि उसे किसानोन्मुख बजट बनाना पड़ा, दर्शाता है कि पूरे देश में कृषि क्षेत्र में फैले असंतोष का यह असर है और भाजपा को उसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’’     कांग्रेस ने राजस्थान में मजबूत प्रदर्शन किया है। उसके उम्मीदवारों ने भारी अंतर से अलवर और अजमेर लोकसभा सीटें तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट भाजपा से छीन ली। राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार समझे जाने वाले पायलट ने कहा, ‘‘ये उपचुनाव न केवल राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों में भी आने वाले समय के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत हैं। मैं समझता हूं कि इसका कर्नाटक चुनाव पर भी असर होगा।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जो जनादेश मिला है वह न केवल वसुंधरा सरकार की अस्वीकृति है बल्कि विभिन्न मुद्दों और नीतियों पर कांग्रेस के रुख पर मंजूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मिथक पर कि भाजपा चुनाव जिताऊ मशीन हो गई है, उसे हराया नहीं जा सकता, अब विराम लग गया है। ’’ जब पायलट से पूछा गया कि क्या राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘बतौर पार्टी, हमने पारंपरिक रूप से ऐसा नहीं किया है। भाजपा को ऐसा करने पर गर्व है लेकिन उसने राजस्थान में ऐसा नहीं किया। हमारी पार्टी में निर्वाचित प्रतिनिधि तय करेंगे और नेतृत्व तय करेगा कि कौन सरकार बनाएगा। हमारा एकमात्र काम विधानसभा चुनाव जीतना है। उस दिशा में सामूहिक प्रयास हो रहा है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News