बारिश मचाएगी हाहाकार! IMD ने पूरे राज्य में येलों अलर्ट जारी कर दिया

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 06:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में पिछले 24 घंटों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह पटना, गया और भागलपुर में भी जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान सामान्य बना हुआ है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।

4 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि 2 अगस्त तक अररिया, बांका, जमुई और मुंगेर में अति भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में तेज हवा के साथ-साथ ओले गिरने की भी संभावना है। ऐसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम केंद्र ने अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भी तेज हवा और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

अगस्त माह का मौसम कैसा रहेगा?

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगस्त महीने का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में तापमान सामान्य से कम रहेगा, जबकि बाकी हिस्सों में सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। इस महीने बिहार में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

बिहार में अब तक की बारिश की स्थिति

बिहार में इस बार अब तक सामान्य बारिश से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। राज्य में अब तक 304.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य मात्रा 503.8 मिमी होनी चाहिए थी। पटना में भी करीब 20 प्रतिशत बारिश की कमी देखी गई है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में हुई अच्छी बारिश से स्थिति में सुधार आया है। इस बारिश से किसानों को राहत मिली है और फसलों के बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News