जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 03:37 PM (IST)

जम्मू: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जम्मू कश्मीर में चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार राज्य में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। जम्मू और श्रीनगर के मंडलायुक्त ों को विभाग ने पत्र लिखा है कि पश्चिमी विक्षोभ 4 से 6 अप्रैल तक जम्मू कश्मीर में अपना असर दिखा सकता है।


विभाग ने पत्र में लिखा है कि मंगलवार से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो सकती है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है और मंगलवार शाम से बुधवार और वीरवार तक मौसम अधिक खराब रह सकता है। विभाग ने भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और तूफान की संभावना भी जताई है। जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह मार्ग पर भूसखलन की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News