Rain Warning: 19 से 21 सितंबर तक इस राज्य में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, IMD ने 28 जिलों में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बिगड़ने वाला है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन घंटों में राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश, तेज़ हवा और ठनका गिरने की आशंका जताई है। साथ ही, 21 सितंबर तक प्रदेश के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मानसून में अब तक सामान्य से 30% कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पटना, रोहतास, जमुई और बांका जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज़ बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

21 सितंबर तक बिहार के 28 जिलों में बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 21 सितंबर तक बिहार के 28 जिलों में बारिश जारी रह सकती है। इन जिलों में शामिल हैं:
सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया।

इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

बारिश सामान्य से काफी कम रही

बिहार में इस साल मानसून की बारिश सामान्य से काफी कम रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक 914.1 मिमी की अपेक्षा केवल 659.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो लगभग 30 प्रतिशत की कमी दर्शाती है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर ऐसे जिले हैं जहां बारिश सबसे कम हुई है। इन इलाकों में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ क्षेत्रों में तो पीने के पानी की किल्लत भी सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News