दुल्हन के घर पर हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क. शादी में अक्सर दूल्हे और दुल्हन की कुछ खास डिमांड होती है, जिसे पूरा करने की कोशिश की जाती है। लेकिन कभी-कभी ये डिमांड इतनी अजीब होती हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। इस वक्त एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेलिकॉप्टर से नोटों की बारिश होती दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हेलिकॉप्टर दुल्हन के घर के ऊपर से उड़ता हुआ लाखों रुपए के नोट गिरा रहा है। बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता के डिमांड पर दूल्हे के पिता ने हेलिकॉप्टर को किराए पर मंगवाया था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी बाकी की जिंदगी अपने पिता का कर्ज चुकाता रहेगा।

बता दें यह कोई पहली बार नहीं है, जब शादी में हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया हो या इस तरह की अजीब डिमांड पूरी की गई हो। भारत में कई बार दुल्हन की विदाई के मौके पर हेलिकॉप्टर को किराए पर बुलाया जा चुका है। हाल ही में एक और अजीबोगरीब घटना हुई थी, जब एक दूल्हे की कार को गाजर, बैंगन और मूली जैसी सब्जियों से सजाया गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News