मेट्रो स्टेशन पर खुलेआम Kiss करता दिखा कपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 08:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर एक कपल के किसिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो में कपल एक-दूसरे को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
वीडियो में साफ तौर पर कालीघाट मेट्रो स्टेशन का नाम दिखाई दे रहा है, लेकिन इस घटना की तारीख और समय का कोई पता नहीं चल पाया है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोल्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग इसे सामान्य घटना मान रहे हैं, वहीं कई लोग इसे सार्वजनिक स्थान पर अनुचित व्यवहार मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बंटे मत
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो समूहों में बंट गए हैं। कुछ लोग इस घटना को लेकर कहते हैं कि अगर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान, रिश्वतखोरी और टॉयलेट करना गलत नहीं माना जाता, तो किसिंग पर आपत्ति क्यों? वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर अशोभनीय व्यवहार को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए, तो किसी को अपने प्रियजन से प्यार जताने में क्या गलत है?
Kolkata Metro Station.
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) December 15, 2024
कुछ नागरिकों ने इन्हे मना भी किया
लेकिन लड़की-लड़का फिर भी नही मानें
इनको पता चल गया कि लोग इनकी Video Record कर रहे हैं। pic.twitter.com/e64G1ajE3m
मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्री अतनु उपाध्याय ने कहा कि यह एक व्यक्ति के मानवाधिकार का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने उनका वीडियो बिना अनुमति के बनाया और सोशल मीडिया पर डाला, वही असली अपराधी है। किसी की निजी जिंदगी को इस तरह से रिकॉर्ड करना और सार्वजनिक करना गलत है। वहीं एक वरिष्ठ नागरिक यात्री तनमय सरकार ने इसे सार्वजनिक रूप से अनुचित मानते हुए कहा कि किसी को अपना प्यार सार्वजनिक रूप से दिखाना उचित नहीं है, यह एक निजी पल होता है।