सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘बरेली की मंकी रानी’, बर्तन धोने से लेकर मसाला पीसने तक करती है घर के सारे काम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: लोग अक्सर अपने घरों में रखे अपने पालतू कुत्ते, बिल्ली या तोते को अपने घर का सदस्य या अपना दोस्त मानते हैं। ऐसा ही दोस्ती का एक अनोखा किस्सा अमेठी के पड़ोसी जिले रायबरेली से सामने आया है। यह दोस्ती किसी कुत्ते, बिल्ली के साथ नहीं ब्लकि एक बंदरिया के साथ है। वह पिछले 8 सालों से अपने मालिक आकाश के साथ उसके परिवारिक सदस्य की तरह रह रही है। डिटेल में जानते हैं कि क्या पूरी कहानी-
मालिक आकाश के मुताबिक, इस बंदरिया का नाम 'रानी' है जो रोटी बनाने से लेकर बर्तन साफ करने तक का काम करती है। यह न कोई कभी किसी को काटती है और न ही साथ छोड़कर जाती है। यह बिल्कुल इंसानों की जैसा व्यवहार करती है। परिवार के अन्य सदस्य भी हंसी-खुशी इस बंदरिया के साथ रहते हैं। वे अपने यू-ट्यूब चैनल पर इसकी वीडियोज़ भी डालते हैं और इसे करोड़ों व्यूज़ मिल रहे हैं।
आकाश बताते हैं कि रानी उनके परिवार के साथ ही उठती-बैठती, खाती-पीती और सोती है। इसके अलावा जब मूड हो तो घर के काम भी साथ करवाती है। उनके गांव को लोग उसे 'मंकी रानी' कह कर बुलाते हैं। घर में जब रोटी बनती है तो वो बेलन उठाकर रोटी बेलना शुरू कर देती है। जब बर्तन धुलने के समय थाली-प्लेट आदि लेकर उन्हें मांजने लगती है। रानी इंसानों की तरह काम करने के अलवा उनके दुख-दर्द में भी शामिल होती है। आंसू भी पोंछती है।