Rain Alert: पहाड़ों राज्यों में बारिश का कहर जारी, दिल्ली में हल्की बूंदा-बांदी से मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जहाँ एक तरफ पहाड़ी राज्यों में मानसून का कहर जारी है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम मिला-जुला रहेगा। आइए जानते हैं कल, शुक्रवार को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

पहाड़ों पर जारी रहेगा बारिश का कहर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है।
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने कल के लिए भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाओं को देखते हुए केदारनाथ और मदमहेश्वर यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश: यहाँ 10 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। लोगों को पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


मैदानी इलाकों में मिली-जुली स्थिति
दिल्ली: राजधानी में लोगों को कल भी तेज़ धूप और उमस से जूझना पड़ सकता है। हालांकि, 9 से 13 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो थोड़ी राहत दे सकती है।
उत्तर प्रदेश: पश्चिमी और पहाड़ी सीमावर्ती जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में अभी भी गर्मी और उमस बनी रहेगी।
पंजाब: पंजाब में कल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहने वाला है।


पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जैसे जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यह सिलसिला 12 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। दक्षिणी बंगाल में भी 8 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News