Rajasthan Heavy Rain Alert: तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने की संभावना है। उसने बृहस्पतिवार को भी राज्य में अनेक जगह अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

विभाग ने बृहस्पतिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर एवं उदयपुर जिलों में अति भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसके अलावा भी सिरोही, नागौर, पाली एवं टोंक समेत दर्जन भर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

विभाग के मुताबिक, आगामी तीन-चार दिन राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मध्यम से भारी एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभागों के कुछ भागों में माध्यम से कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। जोधपुर संभाग में पांच से सात सितंबर तक कहीं-कहीं भारी एवं अतिभारी बारिश होगी।

बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटों में राज्य के दौसा, उदयपुर, बूंदी एवं बांसवाड़ा जिलों में भारी बारिश तथा राज्य के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश सिकराय (दौसा) में 104 मिलीमीटर हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News